मनकामनेश्वर महादेव मंदिर में लोगों की अगाध आस्था, श्रावण में लगी भक्तों की भीड़ - 1998
आगर मालवा के मनकामनेश्वर मंदिर के प्रति लोगों की अगाध आस्था है. श्रद्धालु इसे चमत्कारिक मानते हैं. लोगों का कहना है कि यहां आने वाले भक्त की इच्छा जरूर पूरी होती है.
महादेव मंदिर में लोगों की अगाध आस्था
आगर मालवा। जिले के सुसनेर में युवाओं के एक ग्रुप ने जीर्णशीर्ण पड़े मनकामनेश्वर महादेव मंदिर का पुनरुद्धार किया, जिसके बाद से एक बार फिर यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है और दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आ रहे हैं. इस ग्रुप का नाम श्रीमनकामनेश्वर भक्त मंडल समिति है.
बता दें कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जनसहयोग से सन् 1998 में मनकामनेश्वर महादेव मंदिर को बनवाया था. विभाग के तत्कालीन एसडीओ मोहनलाल जैन ने मंदिर का निर्माण कराया. इस मंदिर की नींव रखे जाने के बाद यहां के एसडीओ का तबादला हो गया. यहां मंदिर तो बना, लेकिन बाद में उसकी हालत खराब हो गई. बाद में वर्ष 2010 में डाक बंगला क्षेत्र के कुछ युवाओं ने इसके पुनरुद्धार के लिए श्रीमनकामनेश्वर भक्त मंडल का गठन किया और मंदिर को एक नई पहचान दिलाई. ये मंदिर चमत्कारिक माना जाता है. शिवरात्रि पर यहां मेला भी लगता है.