मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनकामनेश्वर महादेव मंदिर में लोगों की अगाध आस्था, श्रावण में लगी भक्तों की भीड़ - 1998

आगर मालवा के मनकामनेश्वर मंदिर के प्रति लोगों की अगाध आस्था है. श्रद्धालु इसे चमत्कारिक मानते हैं. लोगों का कहना है कि यहां आने वाले भक्त की इच्छा जरूर पूरी होती है.

महादेव मंदिर में लोगों की अगाध आस्था

By

Published : Aug 6, 2019, 3:32 PM IST

आगर मालवा। जिले के सुसनेर में युवाओं के एक ग्रुप ने जीर्णशीर्ण पड़े मनकामनेश्वर महादेव मंदिर का पुनरुद्धार किया, जिसके बाद से एक बार फिर यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है और दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आ रहे हैं. इस ग्रुप का नाम श्रीमनकामनेश्वर भक्त मंडल समिति है.

सावन में उमड़ी भक्तों की भीड़
इस समिति के युवा श्रमदान, नशामुक्ति, स्वच्छ भारत अभियान जैसे कार्यक्रम करके लोगों को प्ररेणा देने का काम करते आए हैं. 9 साल पहले करीब 45 युवाओं के द्वारा मंदिर की देखरेख के लिए बनाई गई समिति की सदस्य संख्या आज 150 से भी अधिक हो चुकी है. पूरे श्रावण मास में समिति के तत्वावधान में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. साथ ही मंदिर में 30 दिवसीय महारूद्राभिषेक, अखण्ड रामायण, अखण्ड ज्योत एवं महिला मंडल भजन-कीर्तन का भी आयोजन करती है.
बता दें कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जनसहयोग से सन् 1998 में मनकामनेश्वर महादेव मंदिर को बनवाया था. विभाग के तत्कालीन एसडीओ मोहनलाल जैन ने मंदिर का निर्माण कराया. इस मंदिर की नींव रखे जाने के बाद यहां के एसडीओ का तबादला हो गया. यहां मंदिर तो बना, लेकिन बाद में उसकी हालत खराब हो गई. बाद में वर्ष 2010 में डाक बंगला क्षेत्र के कुछ युवाओं ने इसके पुनरुद्धार के लिए श्रीमनकामनेश्वर भक्त मंडल का गठन किया और मंदिर को एक नई पहचान दिलाई. ये मंदिर चमत्कारिक माना जाता है. शिवरात्रि पर यहां मेला भी लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details