मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सील बंद शराब दुकान में बेची जा रही थी शराब, आबकारी अधिकारी ने मारा छापा - Agar Malwa News

आगर मालवा में सील लगे ताले को भी चतुराई से खोलकर दुकान से शराब निकालकर बेची जा रही है. वहीं आबकारी निरीक्षक भी जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं.

Alcohol is being sold during lockdown in Agar Malwa
सील बंद शराब दुकान से सील तोड़कर बेची जा रही शराब

By

Published : Apr 6, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 1:53 PM IST

आगर मालवा।लॉकडाउन के दौरान जिलेभर की शराब दुकानें बन्द करने के कलेक्टर संजय कुमार ने आदेश जारी करते हुए 14 अप्रैल तक ड्राई डे घोषित किया है. जहां पूरा देश कोरोना वायरस को हराने में लगा है वहीं देशी शराब दुकान पालड़ा के कर्मचारी शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए बेखौफ शराब बेच रहे थे. सील लगे ताले को भी चतुराई से खोलकर दुकान से शराब निकाली जा रही थी. मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी मोबाइल पर शिकायत की गई तो आबकारी विभाग के निरीक्षक जितेंद्र कुमार और उप निरीक्षक सुरेश रघुवंशी ने शराब दुकान पर पहुंचकर कार्रवाई की.

सील बंद शराब दुकान में बेची जा रही थी शराब
बता दें कि दोनों अधिकारियों ने दुकान के ताले को देखा तो पता चला कि सील लगी होने के बावजूद ताले में चाबी लगाई जा रही थी. मामले में दोनों अधिकारी ताला खुलवाकर स्टॉक चेक करने के बजाय उसी ताले पर एक बार फिर सील लगा कर आ गए, वहीं मौके पर पंचनामा भी बनाना उचित नहीं समझा. दोनों अधिकारी असल में मामले में लीपापोती करने की मंशा से ही आये थे.

जब अधिकारियों द्वारा लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान के ताले पर सील लगा दी गई थी तो कैसे उस ताले की सील को तोड़कर शराब दुकान में से शराब निकालकर बेची जा रही थी. मौके पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार अलावा से बात की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. वे कहते रहे कि संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 6, 2020, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details