आगर मालवा।लॉकडाउन के दौरान जिलेभर की शराब दुकानें बन्द करने के कलेक्टर संजय कुमार ने आदेश जारी करते हुए 14 अप्रैल तक ड्राई डे घोषित किया है. जहां पूरा देश कोरोना वायरस को हराने में लगा है वहीं देशी शराब दुकान पालड़ा के कर्मचारी शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए बेखौफ शराब बेच रहे थे. सील लगे ताले को भी चतुराई से खोलकर दुकान से शराब निकाली जा रही थी. मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी मोबाइल पर शिकायत की गई तो आबकारी विभाग के निरीक्षक जितेंद्र कुमार और उप निरीक्षक सुरेश रघुवंशी ने शराब दुकान पर पहुंचकर कार्रवाई की.
सील बंद शराब दुकान में बेची जा रही थी शराब, आबकारी अधिकारी ने मारा छापा - Agar Malwa News
आगर मालवा में सील लगे ताले को भी चतुराई से खोलकर दुकान से शराब निकालकर बेची जा रही है. वहीं आबकारी निरीक्षक भी जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं.
सील बंद शराब दुकान से सील तोड़कर बेची जा रही शराब
जब अधिकारियों द्वारा लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान के ताले पर सील लगा दी गई थी तो कैसे उस ताले की सील को तोड़कर शराब दुकान में से शराब निकालकर बेची जा रही थी. मौके पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार अलावा से बात की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. वे कहते रहे कि संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Apr 6, 2020, 1:53 PM IST