आगर मालवा। कोतवाली पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 95 हजार रुपए नगद और करीब 3 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए हैं. वहीं इस मामले में 2 आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर, दो साथियों की तलाश जारी - क्राइम न्यूज़ आगर
आगर मालवा जिले की कोतवाली पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से नगदी और चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं. इनके दो फरार साथियों की तलाश की जा रही है.
जिले मेंं 16 जून को ग्राम सुंडी में फरियादी भावसिंह बंजारा के घर में रात के समय अज्ञात चोर घर की दीवार तोड़कर चांदी व सोने के आभूषण और 6 लाख 25 हजार रुपए नगद चुरा ले गए थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रतनलाल पिता हजारीलाल बंजारा उम्र 50 वर्ष निवासी खेड़ामाधोपुर और प्रभुलाल पिता बालू बंजारा उम्र 40 वर्ष निवासी सुंडी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इनके कब्जे से पुलिस ने चुराए गए रुपयों में से 3 लाख 95 हजार नगद और करीब 3 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए हैं. वहीं चोरी में इनका साथ देने वाले इनके दो साथी लच्छीराम पिता चंदर सिंह गुर्जर ग्राम पिथाखेड़ी और अवतार पिता मोहन गुर्जर निवासी गोपीपुर जिला शाजापुर अभी फरार है. पुलिस द्वारा दोनों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.