मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किराना दुकान से अचानक निकलने लगा धुंआ, लोगों को सांस लेने में हुई तकलीफ, वाहनों को कुचलते हुए घटना स्थल पहुंची फायर ब्रिगेड - किराना दुकान से निकला धुआं

आगर जिला मुख्यालय के सराफा बाजार में स्थित लक्ष्मीनारायण किराना दुकान से अचानक बड़ी मात्रा में खतरनाक दुर्गंध युक्त धुंआ निकलने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोगों को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी. त्योहार का समय होने के चलते यहां काफी भीड़ थी. यहां ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी शेख मजहर ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम में दी और वहां मौजूद लोगों को हटा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. (Agar Malwa News) (Smoke Coming out of Grocery Store) (People Have Trouble Breathing)

Smoke Coming out of Grocery Store
वाहनों को कुचलते हुए घटना स्थल पहुंची फायर ब्रिगेड

By

Published : Oct 22, 2022, 1:44 PM IST

आगर मालवा। जानकारी लगने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. इसके पहले की धुंआ बड़ी आग का रूप लेता फायर बिग्रेड ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया. इस धुंए की वजह से कुछ लोगों की तबियत भी बिगड़ गई. जिन्हें सामाजिक कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. करीब एक घंटे तक बाजार में धुंआ छाया रहा. इस धुएं से बचने के लिए पुलिस सहित आम लोगों को चेहरे पर मास्क या कपड़ा बांधना पड़ा.

वाहनों को कुचलते हुए घटना स्थल पहुंची फायर ब्रिगेड

Jabalpur: बिजली के खंभे से निकलने लगी चिंगारियां, आग भड़कने से मची अफरा तफरी

जांच जारी:मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना की जांच की जा रही है. वहीं किराना दुकान से संदिग्ध वस्तुओं की जब्ती भी की जा रही है. यह हादसा किस कारण हुआ अभी इसका पता नही चल पाया है. वहीं यह धुंआ किस वस्तु से निकल रहा था इसकी जांच भी अभी की जा रही है. त्योहार का समय होने के चलते आगर के सबसे व्यस्ततम सराफा बाजार में ग्राहकों की खासी भीड़ लगी हुई है. बाजार सकड़ा है इसके कारण वाहन खड़े होने से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. फायर ब्रिगेड के रास्ते में कुछ वाहन बाधक बन रहे थे जिन्हें कुचलकर फायर ब्रिगेड को घटना स्थल पर आना पड़ा. जिसकी वजह से कुछ दोपहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

(Agar Malwa News) (Smoke Coming out of Grocery Store) (People Have Trouble Breathing)

ABOUT THE AUTHOR

...view details