मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10वीं की परीक्षा देने के बावजूद छात्रा को अनुपस्थित बताकर किया फेल

आगर में 10वीं की एक छात्रा वर्षा चौहान ने हाईस्कूल के एग्जाम में सभी विषयों में पेपर दिये थे लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसे सभी सब्जेक्ट में फेल कर दिया.

By

Published : Jun 17, 2019, 12:02 AM IST

agar

आगर। आगर के पीपलोन में एक छात्रा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुई थी, इसके बावजूद उसे अनुपस्थित बताकर फेल कर दिया गया है. 10 वीं की छात्रा वर्षा चौहान ने हाईस्कूल की परीक्षा में सभी विषयों में पेपर दिये थे. लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसे सभी सब्जेक्ट में फेल कर दिया. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की बात कही है.

न्याय के लिए परेशानी होती छात्रा

छात्रा वर्षा चौहान ने बताया कि उसने कन्या हाईस्कूल से कक्षा 10वीं के सभी विषयों की परीक्षा दी थी जिसमें छात्रा ने प्रायोगिक परीक्षा भी दी थी, लेकिन जब परीक्षा परिणाम आया तो उसे सभी विषयों में अनुपस्थित बताकर फेल कर दिया गया. मामले की शिकायत स्कूल प्राचार्य से की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

जिला शिक्षा अधिकारी ओपी सिंह ने कहा कि छात्रा के साथ गलत हुआ है. इस प्रकरण की पूरी जांच कराई जाएगी. इसमें जिस भी शिक्षक की लापरवाही होगी उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details