मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफिया के ठिकानों पर चली जेसीबी, तोड़े गए अवैध अतिक्रमण - अवैध अतिक्रमण

भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. इसके तहत प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका की टीम ने छावनी नाके पर कई अवैध अतिक्रमण हटाए.

action against illegal encroachment
अवैध अतिक्रमण पर चली JCB

By

Published : Dec 17, 2019, 7:14 PM IST

आगर मालवा।शहर में भू-माफियाओं के अवैध अतिक्रमणों को प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका की टीम ने हटाने की मुहिम शुरू कर दी है. राजस्व विभाग के अमले के साथ ही पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान प्रशासन से भू-माफियाओं की बहस भी हुई.

अवैध अतिक्रमण पर चली JCB

बता दें शहर में बड़ी संख्या में भू-माफियाओं ने अतिक्रमण कर रखा है. इस अतिक्रमण पर प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई की गई. छावनी नाके पर सालों से किये गए अतिक्रमण को हटाया गया. यहां पर भगवान का एक ओटला भी था जिसे हटाने वक्त काफी बहस भी हुई.

वहीं कुछ अतिक्रमणकारी कोर्ट का स्टे लेकर आ गए, जिसके कारण कुछ अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका. इसी प्रकार हाइवे पर साईं मंदिर के पास से भी शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. नगर पालिका सीएमओ सीएस जाट ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है और हर तरह के अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details