मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी युवा मोर्चा ने कमलनाथ पर लगाया बड़ा आरोप, पैसो के दम पर बने थे मुख्यमंत्री - mp bjp

आगर में बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडेय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ शिवराज सरकार को धनतंत्र की सरकार बता रहे हैं. लेकिन खुद अपने पैसो के दम पर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. क्योंकि इनकी सरकार में केवल ट्रांसफर उद्योग चलता था.

Abhilash Pandey, BJYM President
अभिलाष पांडे, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष

By

Published : Sep 15, 2020, 10:50 PM IST

आगर-मालवा।युवा स्वाभिमान यात्रा के शुभारंभ को लेकर आगर पहुंचे बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ शिवराज सरकार को धनतंत्र की सरकार बता रहे हैं. लेकिन खुद अपने धनतंत्र के दम पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.

अभिलाष पांडेय ने कहा कि धनतंत्र के आधार पर ही कमलनाथ की सरकार बनायी थी. धनतंत्र पर जितना गणित कमलनाथ जानते है उतना गणित मध्य प्रदेश में शायद ही कोई और जानता होगा. कमलनाथ और आगर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए विपिन वानखेड़े पर अभिलाष पांडेय ने कहा कि वे बीजेपी पर उंगली उठा रहे हैं. लेकिन उन्हें यह देखना चाहिए की जो हम पर उंगली उठा रहे हैं चार उंगली उन पर खुद उठती हैं.

अराजकता की पराकाष्ठा करने वाली कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में केवल लोगों के घर तोड़ने, दुकानें तोड़ने का काम किया गया. इन्होंने जनता का अहित किया है. गरीबो को अंतिम संस्कार के लिए मिलने वाले 5 हजार रुपये भी ये खा गए. इनकी सरकार में केवल ट्रांसफर उद्योग खूब चला है और ये लोग बीजेपी पर सवाल उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details