मेष राशि
शुभ रंग: पीला रंग
भाग्य: 85%
लोन या कर्ज का प्रयास कर रहे हैं तो आज सफलता मिलेगी, प्रेम विवाह प्रस्ताव आज अस्वीकृत हो सकता है, कोट कचहरी कार्य मे विजय होगी ,वाहन धीरे चलाएं, शत्रु का दमन होगा, ननिहाल पक्ष का सहयोग मिलेगा, विदेश कंपनी में कार्यरत जातक आज लाभान्वित होंगे, भाग्य प्रतिशत रहेगा.
उपाय: माता महालक्ष्मी को मिश्री का भोग लगाएं.
वृषभ राशि
शुभ रंग: स्लेटी
भाग्य: 55%
परिवार से मेलजोल बढ़ेगा, व्यापार अच्छा रहेगा, नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो सफलता मिलेगी, लव लाइफ के लिए समय अच्छा रहेगा, वाहन प्रॉपर्टी में आज पैसा निवेश होगा,वाणी पर नियंत्रण रखें, शेयर बाजार से संबंधित जातक आज लाभान्वित होंगे.
उपाय: गरीब को पैसे का दान दें.
मिथुन राशि
शुभ रंग: आसमानी रंग
भाग्य:70%
वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा, अविवाहित के लिए विवाह से संबंधित प्रस्ताव आएंगे. सगाई या रोका हो सकता है, आज खर्च अधिक होगा, जल्दबाजी में निर्णय लेने पर नुकसान हो सकता है. नौकरी का प्रयास कर रहे हैं, तो सफलता मिलेगी. आज सेहत का ध्यान रखें, वाहन और प्रॉपर्टी पर भी पैसा खर्च हो सकता है.
उपाय: शनि मंदिर में चढ़ाएं काले तिल.
कर्क राशि
शुभ रंग:बैगनी
भाग्य:58%
इस परिवर्तन के साथ शुक्र आपकी राशि से पंचम भाव में अर्थात संतान और बुद्धि भाव में गोचर करेगा. संतान को उचित कामयाबी मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य को लेकर भी आप चिंतित रह सकते हैं, पेट की समस्या हो सकती है. शराब, मांसाहार से दूर रहें. केतु से युति के कारण अचानक मन का भटकाव हो सकता है. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने की संभावना के बीच यह राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ फल लेकर आ रहा है. जीवनसाथी और लव पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें. प्रेम विवाह को स्वीकृति मिल सकती है.
उपाय: हल्दी खाकर ही घर से निकलें.
Thursday Jyotish Guru Rashifal: आज इस राशि के जातकों के लिए बन रहा धन लाभ का योग, जानिए आपका भाग्य
सिंह राशि
शुभ रंग: मल्टी कलर
भाग्य: 85%
मन में शान्ति एवं प्रसन्नता रहेगी. दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा. कारोबार में बदलाव के योग बन रहे हैं. लाभ में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. माता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. पुराने मित्रों से संपर्क साध सकते हैं. वाणी में मधुरता रहेगी. बच्चे के स्वास्थ्य की समस्या परेशान कर सकती है.
उपाय:गाय को हरी घास खिलाएं.
कन्या राशि
शुभ रंग: हल्का सफेद रंग
भाग्य:68%
विदेशों से जुड़े व्यवसाय संबंधित जातक को कुछ अच्छी खबर मिल सकती है, पैसा आज भौतिक सुख-सुविधा में खर्च होगा, कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में आज परेशानी हो सकती है, विदेशी कंपनी से जुड़े लोग आज लाभान्वित होंगे, बैंक लोन एवं कर्ज वाले आज परेशान कर सकते हैं.
उपाय: शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं या दूध का दान करें.