आगर मालवा। सुसनेर में कोरोना संक्रमण फैलने के साथ ही अब क्षेत्र में चोरी की वारदातें भी बढ़ती जा रही हैं. बीते दो दिनों में नगरीय क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण अंचलों में अलग-अलग जगह से 6 बाइक चोरी हुई है, सम्बंधित लोगों ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाने में अपनी बाइक चोरी होने की शिकायतें दर्ज कराई है.
दो दिनों में 6 बाइक चोरी, सिपाही-कर्मचारी को भी चोरों ने नहीं बख्शा
12 जुलाई की रात मेन रोड पर बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी कर रहे 2 नगर परिषद कर्मचारियों और एक पुलिस जवान की बाइक चोरी हो गई, इसके अलगे ही दिन ग्रामीण अंचल से 3 बाइक चोरी हुई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
कोरोना संक्रमण के चलते 3 महीने तक लॉकडाउन लगा था तो चोरियां नहीं हो रही थी और न ही किसी भी प्रकार का कोई ऐसा घटनाक्रम देखने को मिल रहा था, लेकिन अनलॉक होने के बाद जगह-जगह से चोरी की घटनाए सामने आ रही हैं.
जानकारी के अनुसार 12 जुलाई की रात मेन रोड पर बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी कर रहे 2 नगर परिषद कर्मचारियों और एक पुलिस जवान की बाइक चोरी हो गई, इसके अलगे ही दिन ग्रामीण अंचल से 3 बाइक चोरी हुई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.