आगर मालवा।मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आगर मालवा में रविवार को पांच और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, आगर मालवा जिला मुख्यालय के हाटपुरा निवासी मुलतानी परिवार के 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी परिवार के 2 लोगों की पहले ही रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.
आगर मालवा में एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित, 2 पहले से ही थे पॉजिटिव - कोविड 19 ट्रेकर
आगर मालवा के 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद ये आगर मालवा का आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है.
डिजाइन फोटो
जिले में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 11 हो गई है, शहर के मुलतानी परिवार के 30 लोगों को पिछले दिनों एक छात्रावास में क्वारेंटाइन किया गया था, जिनमें से दो लोगों को गंभीर स्थिति में इंदौर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई थी. मृतक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इससे पहले नलखेड़ा में 3 जमाती और एक सुसनेर तहसील के पायली गांव में कोरोना पॉजिटिव मिल चुका है.