जबलपुर।जिले की पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है. (Jabalpur Thagi Baba Arrested) जिसने लोगों को पूजा पाठ के माध्यम से 10 गुना पैसे करके देने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठ लिया करता था. आरोपी बीते 12 सालों से लोगों को अपनी करामात दिखाकर ठग रहा था. पकड़ा गया आरोपी कृष्ण कुमार नामदेव के खिलाफ रांझी थाने में 5 और संजीवनी नगर थाने में एक शिकायत दर्ज हुई है. आरोपी अब तक यह कई लोगों को गड़ा धन निकालने रुपये 10 गुना करने और संतान प्राप्ति का झांसा देकर ठगी कर चुका है. लोगों को विश्वास दिलाने के लिए कृष्ण कुमार नकली नोटों की गड्डियां दिखा देता था.
गड़ा धन निकालने का देता था झांसा:पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक, कृष्ण कुमार नामदेव के खिलाफ शिकायतों की जांच करते हुए अंधमूक बायपास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्त में आने के बाद कृष्ण कुमार ने ठगी की वारदातों का इतिहास बताया जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. आरोपी कृष्ण कुमार नामदेव 15 साल की उम्र में सब्जी का ठेला लगाता था. इस दौरान उसकी मुलाकात ग्वारीघाट निवासी रंजीत नाम के व्यक्ति से हुई जो गड़ा धन निकालने का झांसा देकर ठगी करता था. रंजीत के साथ कृष्णकुमार प्रयागराज चला गया. यहां लोगों को तंत्र मंत्र और पूजा पाठ के जरिए गड़ा धन निकालने की कला दिखाकर ठगी की. इसके बाद वह वापस जबलपुर आया और हनुमानताल में एक महिला को ठगने के आरोप में जेल चला गया.