मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

इटारसी: बस से चोरी हुआ महिला का बैग, नगदी और जेवरात गायब - पुलिस

भोपाल से इटारसी आ रही एक बस में बैठी महिला का बैग चोरी हो गया. जिसमें रखे 25 हजार रुपए का मंगलसूत्र और 25 हजार रूपए नगद चोरी हो गया.महिला ने इटारसी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.

बस से चोरी हुआ महिला का बैग

By

Published : May 26, 2019, 5:22 PM IST

इटारसी। भोपाल से इटारसी आ रही बस में एक महिला का पर्स चोरी हो गया. जिसकी वजह से महिला को लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ. पर्स में रखा मंगलसूत्र और 25 हजार कैश चोरी हो गया. महिला ने इटारसी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.

बस से चोरी हुआ महिला का बैग

भोपाल से इटारसी आ रही एक बस में बैठी महिला का बैग चोरी हो गया. जिसमें रखे 25 हजार रुपए का मंगलसूत्र और 25 हजार रूपए नगद चोरी हो गया. इटारसी पहुंचने पर जब महिला ने अपना बैग देखा तो उसमें से पैसे और मंगलसूत्र गायब थे. महिला ने बताया कि पर्स मेरे पास रखा था लेकिन उन्होंने बोला कि पर्स डिक्की में रख दें. काफी तलाश करने के बाद भी महिला का पर्स नहीं मिला तो महिला इटारसी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details