इंदौर। शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं, एमजी रोड थाना क्षेत्र में एक बार फिर आरोपियों ने एक कपड़े की दुकान को निशाना बनाया है. आरोपी इतने शातिर थे कि ताला तोड़े बिना ही दुकान का शटर ऊपर कर अंदर घुस गए, 1 लाख 20 हजार की नकदी के अलावा करीब 1 लाख रूपए का सामान उड़ा ले गए.
कपड़े की दुकान में ताला तोड़े बिना चोरी, नकदी सहित लाखों का माल साफ - इंदौर न्यूज
इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में एक कपड़े की शॉप में चोरी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने दुकान का ताला तोड़े बिना ही दुकान में रखी नकदी और माल पर हाथ साफ कर दिया.
कपड़े की दुकान में चोरी
दुकान के बाहर पड़े कपड़ों को देखकर लोगों ने दुकान मालिक को सूचना दी. जब दुकान मालिक ने दुकान का ताला खोलकर देखा तो पूरी दुकान खाली थी. चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए थे, दुकान मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.