बैतूल। जिले में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. भोले-भाले आदिवासी किसानों को लोन दिलाने के नाम पर उनसे ठगी का ये मामला तब सामने आया जब भैसदेही तहसील के कांग्रेस विधायक धरमुसिंह सिरसाम के विधानसभा प्रतिनिधि और भैसदेही ब्लॉक के कांग्रेसी ग्रामीण अध्यक्ष पर ठगी के गंभीर आरोप लगे. बताया जा रहा है कि इस कांग्रेसी नेता ने करीब 40 किसानों के साथ लाखों रुपए की ठगी की है.
विधायक प्रतिनिधि ने किसानों के साथ की लाखों की ठगी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने की गिरफ्तारी की मांग - किसान क्रेडिट कार्ड
बैतूल में विधायक प्रतिनिधि पर किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए लाखों की ठगी का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेसी नेता ने करीब 40 किसानों के साथ लाखों रुपए की ठगी की है.
विधायक प्रतिनिधि ने फैला रखा है ठगी का जाल
भैसदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम माजरी के दर्जनों आदिवासी किसानों ने SP और कलेक्टर को एक शिकायती आवेदन देकर बताया कि विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम उर्फ पिंकी तिवारी ने माजरी गांव सहित आसपास के कई गांव में ठगी का जाल फैला रखा है. यहां पुरुषोत्तम तिवारी भोले-भाले आदिवासी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड(KCC) पर लोन दिलाने के लिए बैंक में उनसे आवेदन जमा करवाता है और कथित तौर पर बैंक कर्मियों से सांठगांठ कर लोन पास करवा लेता है.
पूर्व विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष ने की गिरफ्तारी की मांग
किसानों ने बताया कि विधायक प्रतिनिधि लोन की राशि का छोटा सा हिस्सा किसान को देकर बैंक की पर्ची पर साइन और अंगूठा लगवाकर बाकी राशि खुद रख लेता है. इस दौरान किसानों को ये भी मालूम नहीं चल पाता कि असल में उनके कार्ड पर कितना लोन लिया गया था. जब बैंक द्वारा किसानों को लाखों की वसूली के नोटिस मिलने शुरू हुए तब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. इस मामले में पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान और जिला पंचायत अध्यक्ष सूरज लाल जावलकर ने पुलिस से इस कांग्रेस नेता को गिरफ्तार करने की मांग की है.