टीकमगढ़। निवाड़ी पुलिस ने 10 लाख की ठगी की वारदात मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस की ड्रेस पहनकर लोगों पर रौब झाड़ते हुए ठगी की वारदात को अंजाम देता था.
आरोप है कि विनय राय नाम का शख्स पुलिस की ड्रेस पहनकर लोगों से ठगी की वारदात करता था. आरोपी अब तक लोगों को लाखों का चूना लगा चुका है. आरोपी टीकमगढ़ जिले में 10 लाख रुपये की ठगी कर चुका है.
ठग ने संतोष जड़िया नामक दुकान से भी फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर सोने की चेन और लॉकेट ले चुका है, जिसकी कीमत 3 लाख 80 हजार रुपये बताई गई है. ठग ने रामगढ़ के ज्वेलर्स जिनेन्द्र जैन से धोखे से सोने का हार लिया था. जिसकी कीमत 1 लाख 88 हजार रुपये है.