भोपाल। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है. मतदान की तारीखों का एलान होते ही सूबे के मुखिया कमलनाथ ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है.
चुनाव की घोषणा पर बोले कमलनाथ, 'जुमले वाली सरकार को उखाड़ने का वक्त आ गया है'
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का सीएम कमलनाथ ने स्वागत किया है. साथ ही केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि जुमले वाली सरकार को उखाड़ने का वक्त आ गया है.
सीएम कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी गई प्रतिक्रिया में जहां एक ओर आम चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है तो वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि लोकतंत्र के महापर्व के कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत है. देश की जुमले और झूठे वादे वाली मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने समय आ गया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि देश के विकास के लिये कांग्रेस को देश की सत्ता की चाबी सौंपने का वक्त भी आ गया है, जिसमें मध्य प्रदेश की जनता प्रमुख भूमिका निभायेगी.