मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / elections

झाबुआ: निर्भीक मतदान के लिए पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास - Rebellion drill

रतलाम संसदीय सीट पर मतदान को शांतिपूर्ण और निर्भीक रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल लगातार अपनी क्षमताओं में बढ़ोतरी कर रहा है. इसी के चलते बलवा ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है.

बलवा ड्रिल का अभ्यास जारी

By

Published : May 9, 2019, 12:36 PM IST

झाबुआ। रतलाम संसदीय सीट पर 19 मई को मतदान होना है. इस सीट पर रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर के कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग की जाएगी. मतदान को शांतिपूर्ण और निर्भीक रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल लगातार अपनी क्षमताओं में बढ़ोतरी कर रहा है.

बलवा ड्रिल का अभ्यास जारी

मतदान से पहले या बाद में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल ने थानों पर बलवा ड्रिल के अभ्यास का आयोजन किया. पुलिस बल की इस ड्रिल का उद्देश्य लोगों को निर्भीक होकर मतदान कराना है, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के विवादों या झगड़ों पर तुरंत रोक लगाई जा सके.

कई बार निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में विवाद हो जाता है, जो बाद में विकराल रूप धारण कर लेता है. ऐसी स्थिति में पुलिस को भारी बल का प्रयोग करना पड़ता है. जिसका अभ्यास आज जिले भर के पुलिसकर्मियों ने किया. इस बलवा ड्रिल में लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और हवाई फायर किए गए हैं. बलवा ड्रिल के जरिए पुलिस बल को मैदानी कर्तव्य निभाने की ट्रेनिंग भी मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details