उज्जैन।कोरोना महामारी से अब पूरे प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. ऐसे में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. शिवराज सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महाकाल मंदिर और सिद्धिविनायक मंदिर में मुख्यमंत्री के जल्द ठीक होने के लिए पूजा-पाठ किया गया है.
कोरोना पॉजिटिव निकले सीएम शिवराज, स्वास्थ्य लाभ के लिए महाकाल मंदिर में हुआ पूजा-पाठ - Mahakaal temple Ujjain
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. शिवराज सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महाकाल मंदिर और सिद्धिविनायक मंदिर में मुख्यमंत्री के जल्द ठीक होने के लिए पूजा-पाठ किया गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में इलाज के लिए उन्हें भर्ती किया गया है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पंडित चम्मू गुरू द्वारा मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजन किया. इसके साथ ही महाकाल मंदिर में 11 पंडितों द्वारा पाठ किया जा रहा है.
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक सामान्य मरीज की तरह इलाज कराने के लिए भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के साथ उनके परिवार में 3 सदस्य और रहते हैं, जिन लोगों की जांच की जा रही है.