उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ फांसी लगा ली. घटना तराना नगर के नाचन बोर चौराहा की है. यहां रहने वाले किराना व्यापारी सुनिल परमार की पत्नी गायत्री परमार ने बुधवार देर रात को अपनी 6 वर्षीय बेटी हंसिका एवं 3 वर्षीय बेटी प्रियांशी के साथ घर में पंखे से फांसी लगा ली. जिसमें महिला गायत्री और बड़ी बेटी हंसिका की मौत हो गई. जबकि छोटी बेटी बाल बाल बच गई.
3 साल की प्रियांशी जिला अस्पताल रेफर:उज्जैन जिले के तराना तहसील क्षेत्र अंतर्गत बीती रात दिलदहला देने वाला घटना क्रम सामने आया. किराना व्यापारी की 28 वर्षीय पत्नी ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ फांसी लगा ली. आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंखे से लटके शवों को नीचे उतारा और मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया. वहीं 3 साल की प्रियांशी को इलाज के लिए तराना अस्पताल भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल उज्जैन रेफर कर दिया. फिलहाल इस सनसनीखेज घटना क्रम का कारण सामने नहीं आया है. आज गुरुवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम होगा.