मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उज्जैन में बच्चों और शिक्षकों को दिलायी गई अनोखी शपथ, अपने बुजुर्गों और पड़ोसियों का रखे खयाल - ujjain teacher take unique oath

उज्जैन के एक विद्यालय में की गई अनोखी पहल. घर के सम्मानितों, बुजुर्गों और पड़ोसियों का ध्यान रखने के लिए दिलायी गई शपथ. बच्चों और शिक्षकों को सौंपी गई यह महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी जिम्मेदारी. समाज में फैलेगा भाईचारे का संदेश.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 5, 2022, 11:09 PM IST

उज्जैन। शिक्षक दिवस पर शहर के देवास रोड स्थित पुलिस लाइन में शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाराजवाडा क्रमांक एक में शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षकों का सम्मान करने की बजाय एक अनोखी शपथ दिलवाई. जिसकी चर्चा जोरों पर है. 350 बच्चों को एक साथ मैदान में खड़ा कर शपथ दिलवाया गई कि "मैं 5 सितंबर 2022 को अपने गुरुओं को साक्षी मान कर प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं आज से स्वयं अन्न,जल ग्रहण करने के पूर्व अपने परिजनों, दोस्तों व पड़ोसियों को अन्न, जल ग्रहण करवाउंगा. यह शपथ मेरे द्वारा शिक्षकों के सामने ली गई है.

प्राचार्य का मतः इस बारे में जब प्राचार्य से बात की गई तो उन्होंने कहा इसका उद्देश्य आपसी सौहार्द व भाईचारे को बढ़ावा देना है. उनका कहना था कि शिक्षकों के सम्मान के प्रति तो बच्चे सदैव तैयार रहते ही है। सभी जानते है डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इस दिन कार्यक्रम न करते हुए शिक्षकों के सम्मान की अनूठी पहल की थी. उसी को आधार मानकर शिक्षक दिवस के अवसर पर हमने हमारे शासकीय उ.मा विद्यालय महाराजवाडा क्रमांक 1 में सिर्फ छात्र छात्राओं को ही नहीं बल्कि शिक्षकों को भी प्रतिज्ञा दिलवाई है. शिक्षक भी अन्न व जल ग्रहण करने से पूर्व अपने परिजनों, पड़ोसियों और दोस्तों का ख्याल रखें. उनसे लगातार संपर्क में भी बने रहें. इतना ही नहीं पूरे समाज में इस तरह का संदेश फैलाते रहे। शिक्षक दिवस पर बच्चों को खेल मैदान में एकत्रित किया गया था। इस दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों को भाषण देकर संबोधित किया गया. बच्चों ने अपने हाथों से शिक्षकों के सम्मान में बनाए उपहार भेंट किए।

ABOUT THE AUTHOR

...view details