उज्जैन।शहर से एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है. आरोपी ने अपना नाम बदलकर नाबालिग से पहले दोस्ती की. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. इसके बाद करीब 4 साल तक दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने. इस दौरान आरोपी नाबालिग से पैसों की भी मांग करता था. जिसके लिए वह चोरी भी करती थी. चोरी पकड़ाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस से मामले की शिकायत की गई. जांच शुरू कर दी गई है.
पीड़िता को लेकर थाने पहुंची हिन्दू महासभा
मंगलवार को अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता नाबलिग लड़की और उसकी मां को लेकर माधव नगर थाने पहुंचे. यहां पर नाबालिग ने पुलिस को बताया कि चार साल पहले उसकी शैलेन्द्र नाम के युवक से कोचिंग के बाहर दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ने लगी. इसके बाद युवक बहला-फुसलाकर चार साल तक शारीरिक शोषण करता रहा. इस दौरान वह नाबालिग से पैसों की भी डिमांड करता था.
मेडिकल शॉप से पैसे निकालकर देती थी पीड़िता
पीड़िता गरीब परिवार से है, और उसका भरण पोषण भी एक मेडीकल व्यवसाई करता था. इसी मेडिकल शॉप से नाबालिग पैसे निकालकर आरोपी तक पहुंचाती थी. इस बारे में जैसे ही सभी को जानकारी लगी, तो उन्होंने लड़की से तमाम सवाल किए. जिसके बाद पूरा खुलासा हुआ. इस दौरान जानकारी लगी कि जिसके युवक के लिए वह पैसे निकालती थी वह किसी अन्य धर्म का है, और नाम बदलकर पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाया था.