उज्जैन। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र पुरी महाराज का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने खाटूश्याम अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य गिरधर महाराज और प्रतिभा पांडेय द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. मामले में खाटू श्याम अखाड़े के महामंडलेश्वर के विरुद्ध मानहानि का नोटिस भी भेजा गया है. उज्जैन, हरिद्वार, नासिक, प्रयागराज देव स्थानों पर खाटू श्याम नाम के अखाड़े को जमीन, भूखंड के साथ अन्य सुविधा उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर एक पत्र भी जारी किया है. उन्होंने कहा है कि सिर्फ 13 अखाड़े ही हैं. 14वें खाटू श्याम नामक अखाड़े को मान्यता नहीं दी जाएगी.
मेला अधिकारियों को भेजा पत्र: खाटूश्याम अखाड़े को लेकर उज्जैन अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि, सनातन परंपरा में किसी भी संत को महामंडलेश्वर की पदवी और चादर विधि करना 13 अखाड़ों का अधिकार है. अखाड़ा से ही यह प्रक्रिया होती है. खाटू श्याम अखाड़े द्वारा बनाए जा रहे महामंडलेश्वरों को कोई मान्यता नहीं है. खाटू श्याम अखाड़े द्वारा बनाए जा रहे कथित महामंडलेश्वर को उज्जैन, नासिक, हरिद्वार और प्रयागराज कुंभ में किसी भी प्रकार की जमीन,भूखंड उपलब्ध नहीं होंगे, ना ही उन्हें यहां के शासन-प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिलेगा. इस संबंध में अखाड़ा परिषद ने सभी मेला अधिकारियों को भी पत्र भेजा है.