मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Ujjain Accident News नदी पार करते समय पलटा टैक्टर, 2 लोग डूबे, रेस्क्यू जारी - Ujjain tractor overturned

उज्जैन जिले के उन्हेंल थाना क्षेत्र अंतर्गत उन्हेल-करनावद मार्ग स्थित गम्भीर नदी पर एक पुलिया बनी हुई है पुलिया पर नदी के पानी का तेज बहाव है, बावजूद उसके ट्रैक्टर चालक ने नदी पार करने की कोशिश की और ट्रेक्टर कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया जिसमें ड्राइवर सहित एक अन्य व्यक्ति नदी में डुबे है। हालांकि समय रहते मौके पर पॅहुची उन्हेंल थाना पुलिस व प्रशासनिक रेस्क्यू टीम ने एक व्यक्ति को बाहर निकाल लिया वहिं एक अन्य व्यक्ति लापता है जिसको ढूंढा जा रहा है। Ujjain Accident News

Ujjain Accident News
नदी पार करते समय पलटा टैक्टर

By

Published : Aug 28, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 5:26 PM IST

उज्जैन। जिले के उन्हेंल थाना क्षेत्र अंतर्गत उन्हेंल-करनावद मार्ग स्थित गंभीर नदी पर एक पुलिया पर नदी के पानी का तेज बहाव है, बावजूद इसके ट्रैक्टर चालक ने नदी पार करने की कोशिश की. इस दौरान ट्रैक्टर कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें ड्राइवर सहित एक अन्य व्यक्ति नदी में डूब गया. हालांकि समय रहते मौके पर पहुंची उन्हेंल थाना पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर एक व्यक्ति को बाहर निकाल लिया, वहीं एक अन्य व्यक्ति लापता है, जिसको ढूंढा जा रहा है.

नदी पार करते समय पलटा टैक्टर

ऐसे हुआ हादसा:उन्हेंल थाना प्रभारी के अनुसार दोनों की पहचान पास ही के गांव पिपलिया सारंग निवासी के रूप में हुई है, जिसमें से नानूराम पिता हीरा मोती को बचा लिया है. वहीं शंकर लाल पिता अम्बाराम आंजना का रेस्क्यू जारी है. मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, "पुलिया पर पानी के तेज बहाव के कारण प्रतिबंध है, मौके पर पटवारी की ड्यूटी है लेकिन वे यहां मौजूद नहीं थे. जो चौकीदार यहां ड्यूटी पर मौजूद था, उसने ट्रैक्टर चालक को रोकने का प्रयास किया पर चालक नहीं माना और हादसे का शिकार हो गया. यह घटनाक्रम दोपहर 2 बजे का है."

Betul Dead Body Found नदी पार करते समय बह गए थे तीन लोग, मां बेटी के शव झाड़ियों में मिले

मामले में रेस्क्यू जारी:तहसीलदार नवीन छलोत्र ने मामले में कहा कि "वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उन्हेंल के इटावा डैम के गेट बंद करवाए गए हैं, पानी का लेवल कम कर उक्त व्यक्ति को भी निकाल लिया जाएगा. फिलहाल प्रयास जारी है, तेज बहाव के कारण परेशानिया आ रही है. मौके पर सभी क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद हैं."

Last Updated : Aug 28, 2022, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details