उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाघ की खाल तस्करी का मामला सामने आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में छानबीन शुरू की कर दी है. वहीं अभी एक आरोपी फरार है. मामले में पुलिस ने फॉरेस्ट अधिकारी की देखरेख में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 1972 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.
मुखबिर से मिली थी सूचना
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी किकानी पुरा रोड प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के समीप बाघ की 5 फीट 9 इंच लंबी 3 फीट चौड़ी खाल को दो व्यक्तियों द्वारा 25 लाख में बेचा जाना है. इस पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकी एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया.