हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.
12 जून 2022: रविवार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष सूर्योदय त्रयोदशी तिथि रात 12:26 तक उसके उपरांत चतुर्दशी तिथि.
प्रदोष व्रत आज
नक्षत्र:विशाखा नक्षत्र रात 11:58 तक उसके उपरांत अनुराधा नक्षत्र.
राशि:तुला राशि शाम 06:33 तक उसके उपरांत वृश्चिक राशि.
Love Horoscope: इन राशियों को वीकेंड पर मिलेगा शॉपिंग डेट का मौका, जानें अपनी लव लाइफ का पूरा हाल