मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उज्जैन गार्ड की आंख में मिर्च झोंककर बाल सुधार गृह से छ: नाबालिग फरार - उज्जैन ताजा खबर

उज्जैन बाल सुधार गृह से शुक्रवार देर रात को छ: नाबालिग आरोपियों ने चौकीदार और गार्ड की आँखों में लाल मिर्च पाउड़र डालकर, उन्हें कमरे में बंद कर, फरार हो गए. फिलहाल नागझिरी थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

six children run away from ujjain juvenile home
उज्जैन बाल सुधार गृह से छ: आरोपी फरार

By

Published : Feb 19, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 3:54 PM IST

उज्जैन। शहर के नागझिरी थाना क्षेत्र में मालनवासा स्थित बाल सुधार गृह से शुक्रवार देर रात को छ: नाबालिग आरोपियों ने चौकीदार और गार्ड की आँखों में लाल मिर्च पाउड़र डालकर, उन्हें कमरे में बंद कर, फरार हो गए. सभी आरोपी देवास जिले के हैं, जिनपर अलग-अलग मामलों में संगीन आरोप हैं. फिलहाल नागझिरी थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है वहीं तीन की तलाश जारी है.

उज्जैन बाल सुधार गृह से छ: आरोपी फरार

क्या है मामला
दरअसल, उज्जैन बीती रात मालनवासा क्षेत्र में बाल संप्रेक्षण गृह से देवास जिले के रहने वाले छ: नाबालिग आरोपियों ने जमकर उत्त्पात मचाया. इतना ही नहीं, नाबालिग आरोपियों ने सुरक्षा में तैनात सैनिक दिनेश धानक और सुरक्षा गार्ड शैलेंद्र शाक्य की आंखों में लाल मिर्च पाउड़र झोंका और हाथापाई करने के बाद दोनों को अधीक्षकों के कमरे में बंद कर भागने में सफल हुए. भागे हुए सभी नाबालिग आरोपी देवास के रहने वाले हैं, जिनपर कई संगीन मामले जैसे हत्या, बलात्कार और रंगदारी दर्ज हैं.

इससे पहले भी भागे है आरोपी बच्चे
उज्जैन के बाल सुधार गृह से आरोपियों के भागने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी एक मामला 17 अप्रैल 2021 में सामने आया था. उस समय दो बच्चे दीवार कूदकर फरार हुए थे, हालाकि पुलिस ने कुछ दिन बाद दोनो आरोपी बच्चों को पकड़ भी लिया था.

सामने आई जबलपुर ATM लूट कांड के आरोपियों की तस्वीरें , 30 हजार का इनाम घोषित

एडिशनल एसपी ने कही यह बात
उज्जैन एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि, उज्जैन में बीती रात का घटनाक्रम है, मालनवासा क्षेत्र में बने बाल सम्प्रेषण गृह में 10:30 बजे करीब छ: नाबालिग, बाल सुधार गृह में मौजूद सुरक्षा गार्ड व चौकीदार की आंख में मिर्च डालकर, दोनों को एक कमरे में बंद कर, ताला लगाकर चाबी लेकर भाग गए. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है. थाना नागझिरी पुलिस ने धारा 353 शासकीय कार्य में बाधा व 332 में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है. इन्होंने बताया कि, शुरुआती तलाश में तीन नाबालिग पकड़े गए हैं, वहीं तीन की तलाश जारी है.

Last Updated : Feb 19, 2022, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details