उज्जैन।12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीने में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. ऐसे में VIP भी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचते हैं. वहीं, सावन के तीसरे सोमवार को मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचेंगे और सबसे पहले महाकाल का आशीर्वाद लेंगे(Shivraj Singh Chauhan Visit Ujjain). इसके बाद वह महाकाल की नगर भ्रमण पर निकलने वाली सवारी में भी सम्मिलित होंगे.
कल उज्जैन पहुंचेंगे सीएम शिवराज: माना जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से भगवान प्रसन्न होते हैं और इन्हीं कामनाओं के साथ भक्त भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक करने पहुंचते हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी तीसरे सोमवार पर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे और बाबा महाकाल की पालकी का पूजन अभिषेक भी करेंगे. इसके बाद बाबा महाकाल जब नगर भ्रमण पर निकलेंगे तो सीएम शिवराज भी सड़कों पर उनके पालकी के आगे-आगे चलेंगे. सीएम शिवराज के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद हो सकती हैं.(Baba Mahakal ride on third Monday of Sawan)