उज्जैन। आज वो दिन आ गया है, जिसका पूरे देशवासियों को इंतजार था. प्रधानमंत्री मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. उज्जैन में भी साधु-संतों में जश्न है.
उज्जैन में जश्न का माहौल, महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने किए हर्ष फायर - उज्जैन न्यूज
प्रधानमंत्री मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. उज्जैन में आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने अपने आश्रम में राम जी की आरती की और हर्ष फायर भी किए.
महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने किए हर्ष फायर
उज्जैन में आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने अपने आश्रम में राम जी की आरती की और हर्ष फायर भी किए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस घड़ी का कई सालों से इंतजार था, वो सपना आज पूरा होने जा रहा है. करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र राम मंदिर का सपना पूरा हो रहा है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे.