उज्जैन।जिले के पिंगलेश्वर स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम पर संत उमाकांत महाराज के द्वारा नामदान सत्संग और सात वर्षीय भंडारे का शुभारंभ किया गया. देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु सत्संग पहुंच रहे हैं.
उज्जैनः बाबा जयगुरुदेव आश्रम पर सत्संग और भंडारे का हुआ शुभारंभ - baba jai gurudev ashram
उज्जैन में बाबा जयगुरुदेव आश्रम पर संत उमाकांत महाराज ने नामदान सत्संग और भंडारे का शुभारंभ किया. इस अवसर पर 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु देश-विदेश से यहां पर पहुंच रहे हैं.
worshipers from place to place
शुभारंभ के अवसर पर 50 हजार से ज्यादा अनुयाई यहां पर पहुंचे हैं. महाराज के आदेश पर 100 एकड़ में बने आश्रम में किसी भी धर्म राज्य और समाज का व्यक्ति गुलाबी रंग की वेशभूषा में ही नजर आया.
भंडारे में महाराज के दर्शन करने और उनके आशीर्वाद लेने के लिए विशिष्ट जन आश्रम पर हजारों की तादाद में पहुंच रहे हैं. जिसके चलते उज्जैन बस स्टैंड रेलवे स्टेशन व शहर की सड़कों पर गुलाबी रंग देखने को मिल रहा है.