उज्जैन।मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के साथ आयोग का एक दल जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों और वन स्टॉप सेंटरों के औचक निरीक्षण के लिए उज्जैन पहुंचा. यहां आयोग ने ग्राम मताना कलां में स्तिथ आंगनबाड़ी में बच्चों की कमी को लेकर चिंता जताई. मीडिया से चर्चा के दौरान अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि, हम औचक निरीक्षण पर पंहुचे हैं. सब कुछ सही मिला, लेकिन यहां बच्चों की कमी चिंता जनक है. हम अब इस बारे में विचार करेंगे की बच्चों की संख्या केंद्रों में बढ़ाने के लिए क्या किया जाए. (Surprise Inspection of Anganwadi Centers in MP)
औचक निरीक्षण कर जानकारियां ली: उज्जैन अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन ने केंद्र के जिम्मेवारों से बच्चों को लेकर कई जानकारियां ली. इसमें उन्हें बताया गया कि बच्चों को सुबह 10 बजे नाश्ता दिया जाता है, दोपहर 1 बजे भोजन करवाया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने अन्य सुविधाओं को लेकर भी बातचीत की. इसमें स्वच्छ्ता, नैतिक शिक्षा, समय सारणी, खेल गतिविधि और स्टाफ संबंधित जानकारी शामिल थी. जिसमें सामने आया कि अधिकांश माता पिता बच्चों को प्राइवेट प्ले स्कूलों में भेज देते हैं. नर्सरी में भर्ती करवा देते हैं, ऐसे में यह स्थिति एक मुख्य कारण हो सकती है. (One Stop Centers in Ujjain)