उज्जैन। कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर शहरवासियों खासी आक्रोश देखा गया. लोगों घटना के बाद पाकिस्तान का झंडा जला कर प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान सैंकड़ों ने लोगों ने शहर में कैंडल मार्च भी निकाला. साथ ही शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है.
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लोगों ने दी श्रद्धांजलि, पाकिस्तान के खिलाफ लगाए नारे - MP
उज्जैन में कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर शहरवासियों में खासा आक्रोश देखा गया. लोगों ने घटना के बाद पाकिस्तान का झंडा जला कर प्रदर्शन किया है
कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान और आतंकियों के प्रति गुस्सा है. वहीं अब इस गुस्से को लेकर देश के लोग अपने घर से बाहर निकल आए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उज्जैन के देवास गेट चौराहे पर बड़ी संख्या में लोगों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया तो वहीं तीन बत्ती चौराहे पर सैंकड़ों लोगों ने शहीदों हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च निकाला.
गौरतलब है कि श्रीनगर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में शोक फैल गया है. हमले में 42 सैनिकों के शहीद होने की खबर के बाद हर कोई मौन दिखाई दे रहा है. वहीं देश के हर शहर हर चौराहे पर हर सड़क पर उन शहीदों को नमन किया जा रहा है, जिन्होंने आज अपनी जिंदगी देश के नाम कुर्बान कर दी.