मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Arif Mohammed Khan Visit Ujjain केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का उज्जैन दौरा, केरल सरकार पर लगाए धांधली के आरोप

उज्जैन के सेवा धाम आश्रम में मंगल महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा मित्र सम्मेलन में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे. इस मौके पर राज्यपाल ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए खुद पर लग रहे केरल सरकार को गिराने की साजिश के आरोप को नकारते हुए उल्टा केरल सरकार पर धांधली के आरोप लगाए. Kerala Governor Arif Mohammed Khan Visit Ujjain

Arif Mohammed Khan Visit Ujjain
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का उज्जैन दौरा

By

Published : Aug 18, 2022, 11:02 PM IST

उज्जैन। महाकाल की नगरी में गुरुवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक निजी सेवा संस्था के कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सर्किट हाउस मेै मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने खुद पर लगे केरल सरकार को गिराने के आरोपों पर बेबाक अंदाज में जवाब दिया. चर्चा करते हुए उन्होंने कहा आरोपों का क्या है लगते रहते हैं. राज्यपाल ने केरल सरकार पर धांधली के आरोप लगाते हुए कहा कि यदि यूनिवर्सिटी से कोई एक व्यक्ति सत्ता में बैठा है तो इसका मतलब यह नहीं कि यूनिवर्सिटी सत्ताधारी लोगों के परिवार वालों को जॉब प्रोवाइड कराने के लिए है. यूनिवर्सिटी सिर्फ एकेडमिक के अपॉइंटमेंट के लिए है. (Kerala Governor Arif Mohammed Khan Visit Ujjain)

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का उज्जैन दौरा

सरकार को गिराने के आरोप को नकारा: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान जिले के सेवा धाम आश्रम में मंगल महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा-मित्र सम्मेलन के आयोजन में पहुंचे थे. यहां वे शहर के विश्राम भवन में रुके. मीडिया से बातचीत में कहा कि सेवा धाम एक मंदिर है. यहां कई लोग रहते हैं. राज्यपाल ने उनपर सरकार को गिराने के आरोपो को लेकर कहा की बहुत सारे आरोप लगते रहते हैं. इसका तो कोई कुछ नहीं कर सकता. Kerala Rajyapal visit Ujjain

बाबा महाकाल की शरण में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, शिव भक्ति में हुए लीन

सरकार और राज्यपाल के बीच दरार:राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) के निजी सचिव के.के राजेश की पत्नी प्रिया वर्गिस की कन्नूर विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति पर रोक लगा दी है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं. उन्होंने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए नियुक्ति पर रोक लगाई है. राज्यपाल का ये कदम पिनाराई विजयन सरकार के लिए एक झटका माना जा रहा है. चर्चा है कि राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच यह मामला दरार बढ़ा सकता है. (Arif Mohammed Khan Allegations Kerala Government)

ABOUT THE AUTHOR

...view details