मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ऑनलाइन दवा मांगना पड़ा महंगा, 71 हजार की लगा दी चपत, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार - उज्जैन ऑनलाइन फ्राड

उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र के तिरुपति एवन्यू कॉलोनी निवासी मनमोहन शर्मा ने मां के लिए ऑनलाइन दवा मंगाने और फिर गूगल पर कोरियर कम्पनी को फोन लगाना उस समय महंगा पड़ गया जब उसके साथ ऑनलाइन फ्राड हुआ और 71 हजार की चपत लग गई. आरोपी को गुरुवार के दिन झारखंड से गिरफ्तार कर लिया गया है. (ujjain police accused arrested from jharkhand)

ujjain online fraud
उज्जैन ऑनलाइन फ्राड

By

Published : May 22, 2022, 9:47 AM IST

उज्जैन।दवाएं कोरियर करने के नाम पर चिमनगंज पुलिस ने 71 हजार रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गुरुवार झारखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने किराए पर बैंक खाता लेकर उसमें ठगी के रुपये जमा करवाए थे. इसके एवज में बैंक खाताधारक को 20 हजार रुपये दिए थे. आरोपी अब तक देश के कई लोगों को अपना निशाना बनाकर लाखों का चूना लगा चुके हैं.

एक क्लिक में 71 हजार रुपये गायब: पुलिस के मुताबिक चिमनगंज निवासी मनमोहन शर्मा ने अक्टूबर 2021 में अपनी मां की दवाएं आनलाइन कोरियर के माध्यम से मंगवाई थी. दवा नहीं मिलने पर शर्मा ने गूगल पर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर तलाशा. उस पर फोन किया. फोन उठाने वाले व्यक्ति ने शर्मा को अपने आप को कम्पनी का एम्प्लाई बताकर फास्ट सर्विस देने का झांसा दिया और मोबाइल पर एक लिंक भेजी. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद शर्मा के बैंक खाते से 71 हजार रुपये गायब हो गए थे. मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था.

20 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, कई गिरफ्तार

आरोपी को लाया गया उज्जैन: जांच के बाद एएसआइ लक्ष्मीकांत गौतम और आरक्षक ब्रजभूषण शर्मा आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी को गुरुवार को उज्जैन लाया गया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि, उसने एक व्यक्ति से खाता किराए पर लिया था. इसके बाद ठगी के रुपये उसके बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए थे. इसके एवज में उसे 20 हजार रुपये दिए थे. पुलिस अब खाता किराए पर देने वाले व्यक्ति की तलाश में झारखंड जाएगी. इधर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट से 25 मई तक रिमांड पर लेने की मांग करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details