उज्जैन।दवाएं कोरियर करने के नाम पर चिमनगंज पुलिस ने 71 हजार रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गुरुवार झारखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने किराए पर बैंक खाता लेकर उसमें ठगी के रुपये जमा करवाए थे. इसके एवज में बैंक खाताधारक को 20 हजार रुपये दिए थे. आरोपी अब तक देश के कई लोगों को अपना निशाना बनाकर लाखों का चूना लगा चुके हैं.
एक क्लिक में 71 हजार रुपये गायब: पुलिस के मुताबिक चिमनगंज निवासी मनमोहन शर्मा ने अक्टूबर 2021 में अपनी मां की दवाएं आनलाइन कोरियर के माध्यम से मंगवाई थी. दवा नहीं मिलने पर शर्मा ने गूगल पर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर तलाशा. उस पर फोन किया. फोन उठाने वाले व्यक्ति ने शर्मा को अपने आप को कम्पनी का एम्प्लाई बताकर फास्ट सर्विस देने का झांसा दिया और मोबाइल पर एक लिंक भेजी. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद शर्मा के बैंक खाते से 71 हजार रुपये गायब हो गए थे. मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था.