मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एमपी-राजस्थान में करते थे वारदात, पुलिस ने 5 बाइक और 2 एक्टिवा के साथ चोरों को दबोचा - चोरों

उज्जैन पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं, जिसमें से 2 सदस्य नाबालिग है.

पुलिस ने गिरफ्त में बाइक चोर गिरोह

By

Published : Mar 14, 2019, 11:46 PM IST

उज्जैन। शहर की पुलिस ने एक बार फिर मुस्तैदी दिखाते हुए बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को पकड़ा है, जिसमें से 2 सदस्य नाबालिग है. वहीं आरोपियों से 5 बाइक और 2 एक्टिवा जब्त की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

आचार संहिता की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है. पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने बताया कि बाइक चोर गिरोह में कुल 5 सदस्य हैं, जिनमें 2 नाबालिग हैं. गिरोह का मुख्य आरोपी पवन पिपली नाका, आरोपी नवीन प्रजापति गायत्री नगर और अशोक ठाकुर बागपुरा का रहने वाला है.

पुलिस ने गिरफ्त में बाइक चोर गिरोह

मध्य प्रदेश के उज्जैन, रतलाम, इंदौर, धार, शाजापुर सहित राजस्थान के अजमेर तक में बाइक चोर गिरोह के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज है. सभी जिलों में आरोपी पवन माली के खिलाफ 14 वारंट और 17 अपराधिक प्रकरण भी दर्ज है.

पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के मुताबिक आचार संहिता के चलते चेकिंग अभियान के तहत पवन को बगैर दस्तावेज की बाइक के साथ पकड़ा गया था. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने मामले का खुलासा किया है. आरोपी ने बताया कि सभी बाइक उज्जैन के अलग-अलग क्षेत्रों से चुराई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details