मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

IPL पर सट्टे का कारोबार करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने मारा छापा

क्राइम ब्रांच पुलिस ने उज्जैन के सखीपुरा इलाके में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

By

Published : Apr 2, 2019, 10:54 AM IST

सट्टा कारोबारियों पर कार्रवाई

उज्जैन। क्राइम ब्रांच पुलिस ने सखीपुरा इलाके में एक मकान पर दबिश देकर आईपीएल के मैचों पर लग रहे सट्टे का पर्दाफाश किया. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने सट्टेबाजों से टीवी, लैपटॉप, 12 मोबाइल सहित 27 हजार रुपए नगद जब्त किए हैं.

बीती रात क्राइम ब्रांच ने छापेमार कार्रवाई की और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं एक अन्य आरोपी मकान की पहली मंजिल की खिड़की से कूदकर फरार हो गया. पुलिस को मौके से मिले रजिस्टर में लाखों रुपए से ज्यादा का हिसाब मिला है. पुलिस के मुताबिक सखीपुरा की गली नंबर 6 में रहने वाले अंकित जैन के घर पर आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने की खबरें मिली थीं. इसी घर पर उसके साथी मयंक जैन को भी पुलिस ने पकड़ा है.

आरोपी के घर में पुलिस की कार्रवाई

मुखबिर की सूचना पर अंकित जैन के घर पर सिविल ड्रेस में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खोला, तो वहां मकान में अंकित जैन, मयंक जैन और पंकज जैन को सट्टा खिलाते हुए देखा गया. जैसे ही पुलिस की टीम घर में दाखिल हुई, वैसे ही पंकज जैन फरार हो गया. पुलिस ने अंकित और मयंक को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details