उज्जैन। देश भर में घरेलू एलपीजी गैस की बढ़ती कीमत के बीच अब चोरी का मामला सामने आया है, जिले की HP गैस गोडाउन से चोरों ने 220 टक्कियों को पार कर दिया, चोरी हुए गैस की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है.
HP गैस गोडाउन से 220 सिलेंडर चोरी एमपी के अजब चोर, गोडाउन से उड़ा ले गए 220 गैस सिलेंडर
फरियादी परमानंद ने सुबह थाना नानाखेड़ा पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी ओपी अहीर ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया, थाना प्रभारी ने का कहना है कि अभी जांच जारी है, इस चोरी में जिस वाहन का इस्तेमाल किया गया है उसकी जांच की जा रही है.
चोरी में जिस वाहन का हुआ इस्तेमाल, उसका पता लगा रही पुलिस
यह वारदात 28 से 29 जुलाई की देर रात की बताई जा रही है, तपोभूमि क्षेत्र में शक्ति गैस गौडाउन है, जहां 650 से अधीक एलपीजी गैस की टंकियां रखी थी, जिसमें से सुबह 220 टंकियां गायब मिली और गोडाउन का ताला भी टूटा मिला, 5 लाख से अधीक कीमत का नुकसान इसमें हुआ है, गोडाउन के दो गेट पर लगे ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.
स्टाफ नर्स का मोबाइल चोरी, फोन में थे अश्लील फोटो-वीडियो, चोर ने पति से कर दी शिकायत, फैमिली ग्रुप में भी वीडिया किया वायरल
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
नाना खेड़ा थाने के टीआई ओपी अहीर ने बताया की संभवत इस चोरी को आयशर गाड़ी से अंजाम दिया गया है. इतनी मात्रा में गैस सिलेंडर ले जाना आम बात नहीं है, आसपास लगे सीसीटीवी के जरिए भी पुलिस चोरी का पता लगाने में जुटी है,