सतना।सरहद में सतना के लाल कर्णवीर सिंह राजपूत वीरगति को प्राप्त हो गए. बुधवार सुबह कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में वह शहीद हुए. कर्णवीर सिंह राजपूत, 21 राजपूत रेजिमेंट 44 आर आर में पदस्थ थे. हर कोई उनकी शौर्य की मिसाल दे रहा है. 26 वर्षीय जवान कर्णवीर सिंह राजपूत जाते-जाते दो आतंकियों को भी ढेर कर गए. भारत का ये वीर सपूत सतना के ग्राम दलदल में रहता था. कर्णवीर सिंह के पिता भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. शहादत के बाद सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी, और परिवार की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
सीएम शिवराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'भारत के वीर सपूत, सतना के लाल, वीर जवान श्री कर्णवीर सिंह राजपूत आज कश्मीर में अपना शौर्य एवं वीरता दिखाते हुए वीर गति को प्राप्त हो गये. ईश्वर वीर शहीद की पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि!'