सतना।जिले से पशु क्रूरता का मामला सामने आया है. यहां एक गाय के शव को जेसीबी से बांधकर सड़क पर घसीटते हुए लेजाकर उसे ले जाकर खुले मैदान में फेंक दिया गया. सड़क से गुजर रहे लोगों ने इस घटना का वीडियो बना कर इंटरनेट पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. (Satna Cow Tied In JCB And Dragged On Road)
शव को बांधकर जेसीबी से घसीटा: घटना शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित पेप्टेक सिटी टाउनशिप के सामने की है. यहां पर एक ढाबे के पास गाय मर गई थी. ढाबा संचालक ने मृत गाय को वहां से हटाने के लिए जेसीबी बुलवाई थी. सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि, जेसीबी द्वारा मृत गाय को घसीट कर ले जाने का वीडियो देख कमिश्नर और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची थी. यहां स्थानीय निवासी अटल प्रताप सिंह ने गाय के शव के पैर में रस्सी बांधकर जेसीबी से घसीटा था. इस तरीके से गाय को असुरक्षित हालत में फेंकना बीमारी का एक बड़ा कारण हो सकता था. प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है. जल्द काड़ी कार्रवाई की जाएगी.