सतना। सीधी जिले में आज ह्रदय विदारक घटना सामने आई है, जहां रामपुर नेकिन के बाणसागर कि नहर में बस गिरने से 47 लोगों की मौत हो गई. इस बड़ी घटना के बाद ईटीवी भारत की टीम ने सतना शहर के स्थानीय बस स्टैंड में बसों का रियलिटी चेक किया. इस दौरान सतना से सीधी जा रही बस रियलिटी चेक किया तो यह पाया गया कि बस में बैठने की जगह नहीं है, लेकिन बस संचालक ओवरलोड बस लेकर सफर के लिए रवाना हो गए.
बस रामपुर नैकिन, गोविंदगढ़, देवसर, बैढ़न की सवारियों को लेकर सतना से रवाना हुई. सबसे बड़ी बात बस के अंदर ड्राइवर की सीट के बगल में सवारियों को बैठाया गया है, जहां पर जगह नहीं है. इस दौरान जब बस के अंदर मौजूद यात्रियों से बात की गई उन्होंने बताया कि सीट नहीं दी गई है, वहीं दूसरे यात्री ने बताया कि बस में कोई व्यवस्था नहीं रहती है जहां पर रूकती है, वहीं पर सवारियों को भर लिया जाता है.
प्रशासन की कार्रवाई शिथिल
यात्रियों ने बताया कि किराया तो पूरा लिया जाता है, लेकिन बैठने के लिए सीट तक नहीं रहती. यही वजह है कि बस अक्सर घटना दुर्घटना का कारण बनती है. लेकिन इसके बावजूद भी सतना जिले में परिवहन विभाग एवं शासन प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती.