मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सतना में कांग्रेस के Election Control Room पर छापा! चुनाव आयोग की टीम कर रही खर्च का हिसाब किताब

सतना के डीएनडी रिसोर्ट में चुनाव आयोग के प्रेक्षक ने छापा मारा है. इस रिसोर्ट में कांग्रेस का चुनाव कंट्रोल रूम है. रिसोर्ट में कई घंटों तक छानबीन हुई. चुनाव आयोग की टीम यहां खर्चे का हिसाब किताब की जांच करने आई है.

raid on congress office
सतना में कांग्रेस के Election Control Room पर छापा

By

Published : Oct 19, 2021, 7:12 AM IST

Updated : Oct 19, 2021, 7:30 AM IST

सतना। चुनाव आयोग के व्यय प्रेक्षक ने सोमवार की रात सतना नागौद रोड स्थित डीएनडी रिसॉर्ट (Raid On DND Resort)में दबिश दी. यहां कांग्रेस ने रैगांव उप चुनाव(Raigaon By Election) का कंट्रोल रूम बना रखा है. प्रेक्षक के निर्देश पर सहायक प्रेक्षक और वीएसटी, एफएसटी टीमें भी रिसोर्ट पहुंची. जांच टीमों ने यहां कमरों में ठहरे लोगो की जानकारी ली और वेरिफिकेशन किया, साथ ही खर्च के बारे में भी जानकारी ली.


DND Resort में चुनाव आयोग की टीम का छापा

सतना जिले के रैगाव विधानसभा क्षेत्र में स्वर्गीय विधायक जुगल किशोर के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला है. सीएम शिवराज सिंह भी लगातार रैगांव विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का रैगांव दौरा है. इससे एक दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में चुनाव पर्यवेक्षक में टीम ने छापा मारा है.

सतना में कांग्रेस के Election Control Room पर छापा, खर्च का हिसाब किताब

रिसॉर्ट में है कांग्रेस का चुनाव कंट्रोल रूप

कांग्रेस पार्टी के सोहावल स्थित चुनाव कार्यालय होटल डीएनडी रिसोर्ट में चुनाव पर्यवेक्षक सहित FST और VST की 3 सदस्यीय टीम ने मारा. इस टीम में चुनाव पर्यवेक्षक राजीव शाक्य, FST टीम से विजय कुमार मिश्र और VST टीम से केपी सिंह शामिल थे. होटल में काफी संख्या में गाड़ियां थीं और काफी लोग भी मौजूद थे. यहां रिसॉर्ट में कांग्रेसियों के लिए रुकने की व्यवस्था है.

टापू पर फंसे लोग: बारिश से बढ़ा चंबल का जलस्तर, रेस्क्यू कर सभी को बचाया

कमलनाथ के दौरे से एक दिन पहले छापा

मामले की जानकारी लगते ही कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा भी होटल डीएनडी में बने चुनाव कार्यालय पहुंचीं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी घबराई हुई है, जिसकी वजह से ये सब किया जा रहा है. हमारे पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सतना के रैगांव आ रहे हैं. कांग्रेस की संभावित जीत से बीजेपी डर रही है. इसलिए ऐसा किया जा रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव कार्यालय के बारे में यह नहीं पता कि उनके कितने लोग होटल में रुके हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे इससे कोई लेना देना नहीं है. सभी अपनी आईडी पर रुके हुए हैं. कोई भी जांच कर सकता है.

Last Updated : Oct 19, 2021, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details