मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Feb 26, 2022, 5:18 PM IST

ETV Bharat / city

प्रेम प्रसंग में नाबालिग की हत्या: लड़की के परिजनों ने बिछाया था करंट का जाल, 11 गिरफ्तार

सतना में प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के परिजनों द्वारा नाबालिग युवक की हत्या की योजना बनाई गई. इसमें नाबालिग युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी. (Minor youth death in trap of current in Satna)

Minor youth death in trap of current in Satna
सतना में नाबालिग की करंट लगने से मौत

सतना।एक नाबालिग की करंट लगने से मौत हो गई है. इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है. मामला रामनगर थाना क्षेत्र का है, जहां 17 साल के नाबालिग का शव खराब हालत में जंगल में मिला. पुलिस के मुताबिक नाबालिग युवक अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था, इसी दौरान प्रेमिका के परिजनों ने नाबालिग के हत्या की साजिश रची. परिजनों ने रास्ते में करंट के तार बिछा दिए जिनकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. (Satna youth death)

शव को जंगल में छुपाया
17 साल का यह नाबालिग युवक 16 फरवरी से अपने घर से लापता था, इसके बाद उसके परिजनों ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. रामनगर पुलिस को मामले की जांच के दौरान 23 फरवरी को पहाड़ी इलाके में पत्थरों के बीच एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली. शव की शिनाख्त होने और जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि युवक की मौत कहीं और हुई है और शव को जंगल में लाकर छिपाया गया है. (Minor youth death in trap of current in Satna)

इंदौर में पत्नी की खौफनाक करतूत, पति की हत्या कर आंगन में दफना दिया

नाबालिग प्रेमिका से मिलने जा रहा था
जांच में पता चला कि युवक का दो साल से पास के गांव में रहने वाली एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह अक्सर लड़की से मिलने जंगल के रास्ते से जाता था. इस बात की भनक लड़की के परिवार वालों को लग गई. इसके बाद लड़की के परिजनों ने नाबालिग युवक की हत्या करने की योजना बताई. हत्या वाली रात जैसे ही नाबालिग युवक लड़की से मिलने जा रहा था, तभी जंगल के रास्ते में बिछाए करंट वाले तारों के जाल में फंसकर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में लड़की के पिता सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों को कोर्ट में पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details