सतना। जिले की एक दिव्यांग बेटी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में आठवां और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. बेटी के परिजनों ने उसके आगे की पढ़ाई के खर्च को लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई थी. आज जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के टॉपर बच्चों का सम्मानित किया. तो उन्होंने कीर्ति को भी उसके इलाज चेन्नई और उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार की तरफ से उठाने की घोषणा की है.
सतना शहर के बिरला संत नगर वार्ड में रहने वाली कीर्ति कुशवाहा 12वीं वाणिज्य संकाय पर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है. कीर्ति बचपन से ही दिव्यांग है. उसके पिता टेंट का काम करते थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद काम बंद होने से कीर्ति के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसके मां-बाप उसकी आगे की पढ़ाई का खर्चा उठाने में सक्षम नहीं थे. जिसके बाद उसने ईटीवी भारत के जरिए प्रशासन और सीएम शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई थी.