मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Sagar Road Accident: शराबी ट्रक ड्राइवर ने कार को मारी टक्कर, 4 की मौत, एक की हालत गंभीर - सागर में चार की मौत

सागर में आज एक भीषण हादसा हो गया, जहां घटना में 4 लोग की मौत हो गई वहीं एक की हालत गंभीर है. बता दें कि जब कार से परिवार कानपुर जा रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 2, 2022, 1:55 PM IST

सागर।राहतगढ़ मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है. घटना सागर राहतगढ़ मार्ग पर बेरखेड़ी गांव के नजदीक हुई जब एक ट्रक में एक कार को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सड़क से दूर जा गिरी. कार में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल निकाला गया, जहां 4 ने दम तोड़ दिया, वहीं एक की हालत नाजुक है. बाद में घायल को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कालेज भेजा गया है.

शराबी ट्रक ड्राइवर ने कार को मारी टक्कर

सीधी टक्कर में कार के परखच्चे उड़े:थाना राहतगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार आज करीब 12 बजे सागर राहतगढ़ मार्ग पर बेरखेड़ी के नजदीक सड़क दुर्घटना सामने आई है, घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. हादसे में मौत का शिकार हुए लोग कार MP-47- CA - 4145 से हरदा से कानपुर जा रहे थे, राहतगढ़ सागर मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक ने कार को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क से नीचे पहुंच गई और लोग फंसे रह गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया, जहां मौके पर ही चार की मौत हो गई, वहीं एक घायल है. फिलहाल राहतगढ़ पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायल को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कालेज भेजा. जिसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है.

Shivpuri: हाईवे पर दौड़ती कार में बनी आग का गोला, चालक ने ऐसे बचाई जान, देखें Video

ट्रक चालक था नशे की हालत में:राहतगढ़ पुलिस ने ट्रक को जप्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर प्रेम प्रजापति शराब के नशे में था. ट्रक ड्राइवर का मेडिकल करवाकर एफ आई आर दर्ज की जा रही है.

सागर सड़क हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details