सागर।राहतगढ़ मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है. घटना सागर राहतगढ़ मार्ग पर बेरखेड़ी गांव के नजदीक हुई जब एक ट्रक में एक कार को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सड़क से दूर जा गिरी. कार में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल निकाला गया, जहां 4 ने दम तोड़ दिया, वहीं एक की हालत नाजुक है. बाद में घायल को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कालेज भेजा गया है.
सीधी टक्कर में कार के परखच्चे उड़े:थाना राहतगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार आज करीब 12 बजे सागर राहतगढ़ मार्ग पर बेरखेड़ी के नजदीक सड़क दुर्घटना सामने आई है, घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. हादसे में मौत का शिकार हुए लोग कार MP-47- CA - 4145 से हरदा से कानपुर जा रहे थे, राहतगढ़ सागर मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक ने कार को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क से नीचे पहुंच गई और लोग फंसे रह गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया, जहां मौके पर ही चार की मौत हो गई, वहीं एक घायल है. फिलहाल राहतगढ़ पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायल को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कालेज भेजा. जिसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है.