सागर।खाद की किल्लत के चलते जिले के किसान जमकर परेशान हैं. मंगलवार को बंडा के किसानों ने जहां सागर-कानपुर हाईवे मार्ग जाम कर दिया, तो बीना के किसानों ने बीना-आगासोद मार्ग पर जाम लगाया. इसके बाद भी जब खाद की समस्या नहीं सुनी तो किसानों ने बीना-कटनी रेल मार्ग को ही बाधित कर दिया. भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने रेलवे ट्रैक पर धरना देकर विरोध जताया. इस दौरान दोनों तरफ से आने वाली कई ट्रेन और माल गाड़ियां बाधित हो गईं. किसानों का आरोप है कि सरकार ने उपचुनाव और यूपी चुनाव वाले इलाकों में खाद भेज दी है, इसलिए किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.
खाद के लिए टूट रहा है किसानों का सब्र
रबी फसल की बुवाई के लिए जरूरी खाद के लिए परेशान जिले के किसानों का सब्र का बांध अब टूट गया है. किसान अब सड़कों पर उतरने लगे हैं. प्रशासन लगातार संयम बरतने की सलाह दे रहा है और जल्द ही किल्लत खत्म करने की बात कर रहा है. लेकिन व्यवस्था बनाने में नाकाम साबित हो रहा है. इसी बात से परेशान किसान अब सड़कों पर उतर आए हैं.