मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Oath Taking Ceremony Ujjain: बहिष्कार के बाद माने कांग्रेसी,नव निर्वाचित पार्षदों को कलेक्टर ने दिलाई शपथ - Ujjain oath taking ceremony

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (Madhya Pradesh urban body elections 2022) में चुने गए जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण का सिलसिला जारी है. सागर और उज्जैन जिले में नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई. इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे. वहीं उज्जैन में कांग्रेस पार्षदों को एक दिन बाद कलेक्टर ने शपथ दिलाई. (Ujjain Oath Taking Cceremony) (Sagar Shapath Ggrahan samaaroh) (Sagar Municipal Corporation) (Ujjain Municipal Corporation) (Ujjain Shapath Ggrahan samaaroh)

Oath Taking Ceremony MP
शपथ ग्रहण समारोह

By

Published : Aug 6, 2022, 3:55 PM IST

सागर/उज्जैन। नगरीय निकाय चुनाव (Madhya Pradesh urban body elections 2022) में नवनिर्वाचित महापौर और वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाए जाने का सिलसिला जारी है. सागर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मोती नगर चौराहे पर स्थित पद्माकर सभागार में किया गया तो वहीं उज्जैन में शपथ ग्रहण करने के बाद सभापति चुनाव के लिए सभी वार्डों के पार्षद नगर निगम के अटल बिहारी बाजपेयी ऑडिटोरियम हॉल में जुटे. (Ujjain Oath Taking Cceremony) (Sagar Shapath Ggrahan samaaroh)

शपथ ग्रहण समारोह

भाजपा नेता रहे मौजूद:सागर नगर निगम चुनाव के परिणाम के बाद महापौर निर्वाचित हुई भाजपा की संगीता तिवारी और भाजपा के 40 पार्षदों के अलावा कांग्रेस के साथ निर्दलीय पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर दीपक आर्य के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. पदभार ग्रहण करने के बाद यहां के महापौर और पार्षदों ने तिरंगा अभियान के लिए भी घर घर तिरंगा फहराने की शपथ ली. (Sagar Municipal Corporation)

शपथ ग्रहण समारोह

Bhopal Mayor Oath Ceremony: महापौर मालती राय समेत 85 पार्षदों ने ली शपथ, आज लग सकती है BJP नगर निगम अध्यक्ष के नाम पर मुहर

सभापति के लिए होगा मतदान:उज्जैन में शनिवार के दिन नगर सरकार के लिए चुने गए कुल 54 पार्षद में से कांग्रेस के 17 पार्षदों को ईमानदारी और संविधान के अनुरूप कार्य करने के लिए शपथ दिलाई गई. शुक्रवार को भाजपा के 37 पार्षद और महापौर ने शपथ ली थी. इस दिन कांग्रेस पार्षदों ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया था, हालांकि अगले दिन शनिवार को कांग्रेस के नव निर्वाचित पार्षद शपथ लेने को तैयार हुए. 17 पार्षदों को कलेक्टर आशीष सिंह ने शपथ दिलाई. शपथ कार्यक्रम के बाद 54 वार्डों के पार्षद निगम सभापति के लिए मतदान करेंगे. (Ujjain Municipal Corporation) (Ujjain Shapath Ggrahan samaaroh)

ABOUT THE AUTHOR

...view details