मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Road Problem: 'चारपाई पर सिस्टम', कीचड़ के बीच जिंदगी बचाने की जद्दोजहद, नहीं पहुंची एंबुलेंस, मरीज को चारपाई पर लादकर पहुंचाया अस्पताल - villagers brought bunk patient taken hospital

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन विकास की बानगी यह है कि परिवहन एवं राजस्व मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के बक्सवाहा में लोग सालों से सड़कों का इंतजार कर रहे हैं.(MP Transport Minister Govind Singh Rajput Assembly area Buxwaha) हालात ये है कि बरसात के मौसम में बीमारों के लिए जब इलाज के लिए शहर ले जाना होता है, तो उनको खाट पर ले जाना लोगों की मजबूरी होती है. देखें रिपोर्ट-

MP Road Problem
सागर इलाज के लिए में खाट से मरीज को पहुंचाया अस्पताल

By

Published : Jul 14, 2022, 4:33 PM IST

सागर। बक्सवाहा ग्राम पंचायत में ग्रामीण मरीजों को खाट पर लादकर अस्पताल ले जाने के लिए मजबूर हैं. गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क कीचड़ से भरा हुआ है. (MP Road Problem). यहां एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती. सड़क के नाम पर कच्चा रास्ता है. गांव में जब भी कोई बीमार पड़ता है, तो उसे खटिया पर लिटाकर मुख्य मार्ग तक ले जाया जाता है. गांव में पक्की सड़क बनवाने के लिए ग्रामीण सांसद से लेकर विधायक और कलेक्टर तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. ताजा मामला जहां स्वास्थ्य और परिवहन सिस्टम 'खाट' पर नजर आया वह शिवराज सरकार के परिवहन एवं राजस्व मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का है.

परिवहन मंत्री के क्षेत्र में चारपाई बनी एंबुलेंस

नहीं पहुंचती एंम्बुलेंस: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो शिवराज सरकार के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक बीमार वृद्ध को लोग खाट पर लिटाकर अस्पताल ले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि, व्यक्ति काफी बीमार है उसे इलाज के लिए सागर लेकर जाया जा रहा है. बीमार वृद्ध को खाट पर ले जाने की मजबूरी इसलिए है, क्योंकि गांव में सड़क ना होने के कारण एंबुलेंस वहां नहीं पहुंच पाती है.

सागर इलाज के लिए में खाट से मरीज को पहुंचाया अस्पताल

MP Health System: मंडला में सिस्टम की शर्मनाक तस्वीर! गर्भवती महिला को एंबुलेंस नहीं खाट पर 3 किलोमीटर दूर पैदल लेकर पहुंचे लोग

वर्षों से लगा रहे गुहार:ग्रामीण इस समस्या से आज नहीं बीते कई सालों से जूझ रहे हैं. हर साल बारिश के समय उन्हें इसी तरह परेशान होना पड़ता है. बच्चे हों या बुजुर्ग, महिलाएं हों या बीमार हर किसी को यहां से निकलने में बहुत परेशानी होती है. ग्रामीण इस बात की शिकायत सांसद, विधायक से कई बार कर चुके हैं. कलेक्टर और अन्य अधिकारियों तक अपने गांव की सड़क को पक्का बनाने के लिए गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. हालात यह है कि, आज भी बारिश में गांव का रास्ता दलदल की शक्ल ले लेता है. जहां किसी भी वाहन का पहुंचना बेहद मुश्किल होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details