सागर।चैत्रनवरात्रि पर्व की धूम चारों तरफ है, श्रद्धालु भक्ति भाव से मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भी अपने गृह नगर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना में लीन हैं. मंत्री इन दिनों अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में हैं. वह यहां के प्राचीन खैर माता मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की, दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ कन्या पूजन भी किया.
प्राचीन खैर माता मंदिर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना:पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव की पहचान तो वैसे गणेश भक्तों के रूप में है, लेकिन वह तमाम त्योहारों पर विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं. इसी तरह नवरात्रि के अवसर पर उन्होंने अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में पाठक मार्केट स्थित प्राचीन खैर माता मंदिर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना और विशेष अनुष्ठान किया. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए मां से प्रार्थना की.