सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. श्यामपुरा स्थित सेवाधाम आश्रम में नाबालिग बच्चों को जबरदस्ती गोमांश खिलाने की बात सामने आई है. जिला मुख्यालय की श्यामपुरा गांव में स्थित सेवा आश्रम में रहने वाले बच्चों को जबरन गौ मांस खिलाने और बाइबल पढ़ने के लिए मजबूर करने का गंभीर आरोप लगा है. ऐसा नहीं करने पर बच्चों को प्रताड़ित किए जाने की बात भी सामने आई है. इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सागर एसपी को नोटिस जारी कर 2 दिन में जवाब मांगा है और कार्रवाई करने को कहा है.
जबरन गौमांस खिलाने का आरोप
सागर के श्यामपुरा गांव में स्थित सेंट फ्रांसिस सेवाधाम में पिछले डेढ़ साल से भाई बहन रह रहे थे. दोनों भाई बहिन ने अपने पिता के साथ सागर केंट थाना में शिकायत दर्ज कराई है, कि सेवाधाम में रहने के दौरान उन दोनों को प्रतिबंधित गौमांस खाने और बाइबिल पढ़ने के लिए मजबूर किया गया. ऐसा नहीं करने पर उत्पीड़न भी किया गया. जिसकी शिकायत बच्चों के पिता ने कैंट थाने में दर्ज कराई है.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जारी किया नोटिस