सागर। जिले में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 7 से 16 अक्टूबर तक किया जायेगा, ये रैली शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज के परिसर में आयोजित की जायेगी. आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि, "भर्ती रैली का आयोजन पूरी तरह व्यवस्थित रूप से हो, जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह पूरी मुस्तैदी के साथ उसका पालन करें."(Army Agniveer Recruitment 2022)(Agniveer bharti rally will be held in sagar)
Army Agniveer Recruitment 2022: सागर में दस दिवसीय सेना भर्ती रैली, इन 14 जिलों के युवा लेगें हिस्सा
सागर में दस दिवसीय अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश के 14 जिलों के युवा हिस्सा लेंगे. इसे लेकर शहर कलेक्टर ने निर्देश भी जारी किए हैं. (Army Agniveer Recruitment 2022)(Agniveer bharti rally will be held in sagar)
सागर और ग्वालियर-चंबल के युवाओं के लिए रैली:भर्ती रैली में 14 जिलों के लगभग 70 से 80 हजार युवा दस दिवसीय रैली में भाग लेंगे, 10 दिवसीय भर्ती रैली में 14 जिले सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, दतिया, अशोक नगर, श्योपुर, गुना, मुरैना, भिण्ड और ग्वालियर के लगभग 70 से 80 हजार युवा भाग लेंगे. प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित रहेंगे, सेना से भर्ती के लिये 150 अधिकारी एवं कर्मचारी आ रहे हैं. रैली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये पुलिस बल भी चाक-चौबंद रहेगा.
भर्ती की तैयारियों में जुटा प्रशासन:बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य ने उप संचालक रोजगार को निर्देश दिए कि "जिस विभाग से जिस कार्य की अपेक्षा है, इस संबंध में उन्हें पत्र भेजें, आयोजन के सिलसिले में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु किस मदद में कितनी राशि की आवश्यकता होगी, प्रस्तुत करें." कलेक्टर ने आरटीओ को निर्देश दिए कि "बड़ी संख्या में बाहर के जिलों से युवा सागर आयेंगे और जायेगे, इसके लिये बसों को अस्थाई परमिट देने और पाकिंग की व्यवस्था करें." पुलिस अधीक्षक तरूण ने कहा कि "रैली में आने वाले युवाओं हेतु मकरोनिया रेल्वे स्टेशन में ट्रेन के अस्थाई स्टॉपपेज के संबंध में डीआरएम से बात की जायेगी, जिससे युवाओं को रैली स्थल तक पहुंचने में आसानी हो.