रीवा।देशभर की 100 करोड़ जनता को कोरोना का टीका लग चुका है. इसे मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ अब इसपर राजनीति भी शुरू हो गई है. रीवा के रेवांचल बस स्टैंड में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की यूथ विंग BJYM के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी द्वारा कुछ पोस्टर लगाए गए. 100 करोड़ वैक्सीनेशन पर पीएम को शुभकामनाएं देने के लिए लगाए गए पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भी फोटो थी. इसमें कमलनाथ की वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीर लगाई गई. जिसके बाद अब इस पोस्टर को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.
होर्डिंग का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट
कमलनाथ की वैक्सीनेशन वाली तस्वीर लगी होर्डिंग का वीडियो किसी गौरव सिंह सेंगर नाम के व्यक्ति ने ट्विटर पर पोस्ट किया था. जिसके नीचे लिखा था, 'MP के रीवा में 100 करोड़ वैक्सीनेशन होने पर बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने लगाई विवादित होर्डिंग'. जिसके बाद प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया. कई लोगों ने इस पोस्टर को विवादित करार दिया. कई लोग इस पोस्टर को लेकर मजाक उड़ा रहे है. अब देखना यह होगा की इस पोस्टर वार को लेकर कांग्रेस की क्या प्रतिक्रिया देखने को मिलती है.